अच्छा लगता है
ज़रा-ज़रा ख़ार, थोडा़-थोड़ा प्यार अच्छा लगता है ।
तेरा रुठना, मेरा मनाना, अच्छा लगता है।
तेरा दूर रहना, मेरा पास आना, अच्छा लगता है।
कभी नख़रा तो, कभी बहाना, अच्छा लगता है।
तेरा नज़रें चुराना, मेरा नज़रें बचाना, अच्छा लगता है।
कुछ सुनना, कुछ सुनाना, अच्छा लगता है।
तेरा गिले, मेरा शिकवे टकराना, अच्छा लगता है।
तेरा खट्टी बातें, मेरा मीठा बनाना, अच्छा लगता है।
तेरा नज़रों से, मेरा इशारों से बुलाना, अच्छा लगता है।
तेरा मुस्कुराना, मेरा खिलखिलाना, अच्छा लगता है।
तेरा भूलना, मेरा याद दिलाना, अच्छा लगता है।
तेरा सपनें देखना, मेरा सपनें सजाना, अच्छा लगता है।
तेरा जीतना, मेरा हार जाना, अच्छा लगता है।
तेरी सरगम, मेरा गीत गाना, अच्छा लगता है।
तेरा ज़ख्म देना, मेरा मरहम लगाना, अच्छा लगता है।
तेरा ग़मों को पकाना, मेरा ग़मों को खाना, अच्छा लगता है।
तेरा हुक्म, मेरा उसे बजाना, अच्छा लगता है।
तेरा प्यार देना, मेरा प्यार पाना, अच्छा लगता है।
कुछ समझना, कुछ समझाना, अच्छा लगता है।
कुछ सीखना, कुछ सीखाना, अच्छा लगता है।
"रत्ती" प्यार का बदला, प्यार नज़राना, अच्छा लगता है।
बहुत बढ़िया प्रस्तुति धन्यवाद.
ReplyDeleteकृपया मेरी साइड देखे -
http://mahendra-mishra1.blogspot.com
वाह वाह बहुत सुंदर है |
ReplyDeleteअवनीश तिवारी