पप्पू पास हो गया
बिगडा काम रास हो गया,
पप्पू पास हो गाया
कौन है इतनें विषय बनाता,
बच्चों को है बडा डराता,
विषयों से हमारा क्या है नाता,
पढाई को कर दूं टाटा,
पढाई न हुई त्रास हो गया,
पप्पू फिर उदास हो गया
गणित तो समझ नहीं आता,
गुणा-भाग में ही उलझ जाता,
मुश्किल से परचा पूरा हो पाता,
सवाल तो सवाल ही रह जाता,
तीन घण्टा यूं पास हो गया,
पप्पू फिर उदास हो गया
अंग्रेजी कि भी अपनी कहानी,
मर जाये अंग्रेजों की नानी,
खुद चले गये छोडी परेशानी,
शिक्षा विभाग भी करे मनमानी,
आज फिर निराश हो गया,
पप्पू फिर उदास हो गया
इतिहास भूगोल का परचा सारा,
पल्ले न पडे क्या करे बिचारा,
सवाल, गांधीजी को किसनें मारा,
जवाब, मैंने नहीं मारा,
सोचते-सोचते बुरा हाल हो गया,
पप्पू फिर उदास हो गया
विग्यान भी मुझको नहीं सुहाता,
अच्छा होता पर्चा लीक हो जाता,
मेरा काम आसान हो जाता,
पासींग मार्क तो जुटा ही पाता,
विग्यान गले की फास हो गया,
पप्पू फिर उदास हो गया
पापा को सारा हाल सुनाया,
एक पर्चा पूरा न हो पाया,
पापा का भी जी घबराया,
पापानें मास्टर को पटाया,
"रत्ती" चुटकी में अपनें आप हो गया,
धक्के से पप्पू पास हो गया
No comments:
Post a Comment