Friday, May 23, 2008

नारी

नारी

औरत तो अपना फर्ज़ खूब निभाती रही,

और ये दुनियाँ मासूम पर ज़ुल्म ढाती रही

न मालूम कितनी कुर्बानियां दी हैं अब तलक,

वो बेक़सूर होकर भी ताउम्र सज़ा पाती रही


बेटी, माँ, सास का किरदार सलीके से निभाया,

इनाम तो न हुआ हासिल ज़िल्लत ही पाती रही


उसे इल्म ही न था कुछ सीखने समझने का,

यही एक कमी थी दुनियाँ बेवक़ूफ बनाती रही


कौन कहता है औरत कमज़ोर है, लाचार है,

मिसाल है झांसी की रानी दुश्मनों को डराती रही


चान्द को छूनें वाली सुनीता भी मिसाल बनी,

ऐसी साइंसदाँ को दुनियाँ सर पे उठाती रही


जो गुज़री वो तवारीख़ है आज समां तेरे हाथों में,

नसीब भी बदल दूँगी नये पलान बनाती रही


नारी ममता, लाड, प्यार की सच्ची देवी है

"रत्ती" इमानदारी से अपना काम निभाती रही

2 comments:

  1. सुरिन्दर जी
    बहुत अच्छा लिखा है-
    कौन कहता है औरत कमज़ोर है, लाचार है,

    मिसाल है झांसी की रानी दुश्मनों को डराती रही
    स्वागत है।

    ReplyDelete
  2. अब मैं क्या कहूं
    जब सारीफिज़ा ही
    वाही-वाही कर रही है...
    ---
    उम्दा. लिखते रहिये. रूबरू भी कराते रहिये.
    सादर;
    http://ultateer.blogspot.com

    ReplyDelete