Saturday, January 18, 2014

आदमी

आदमी 

खुदा की नक़ल करने लगा है आदमी।
खुद को बड़ा समझने लगा है आदमी।। 

पैर हैं फलक पे उसके देखे न ज़मी पे।  
हर शख्स को छोटा कहने लगा है आदमी।।

जिसके शाने दबे हों ग़मों के बोझ तले।
उसे वक़्त से पहले मारने लगा है आदमी।।

मौत तो एक दफा ही दर्द देगी आख़िरे-दम।
हर लम्हा सबको दर्द देने लगा है आदमी।।

हयात-ए-शम्मां तो पिघलेगी एक दिन। 
मासूमों पे शोले बरसाने लगा है आदमी।। 

रुखसत होनेवाले कुछ न साथ ले जाते।
"रत्ती" दौलत जहाँ की बटोरने लगा है आदमी।।