संगदिल
संगदिल बहोत हैं रहम दिलवाले नहीं होते,
किसने देखा गोरे तन में मन काले नहीं होते।
चराग़ शहरों में चौबीसों घन्टे जलते हैं,
पर दिन में पहले जैसे उजाले नहीं होते।
मेरे देश में ग़रीब आज भी भूखे ही सोते,
दो वक़्त पेट भर खायें निवाले नहीं होते।
रावणराज का डंका बाजे भारत में ''रत्ती''
कुवैत में रामराज वहाँ ताले नहीं होते।
शब्दार्थ
संगदिल = पत्थर दिल
OhWah! Behad khoobsoorat rachana...din me ujale nahi hote....kya anoothi baat kah dee!
ReplyDeletevery good.
ReplyDeleteसंगदिल बहुत हैं रहम दिल वाले नहीं होते
ReplyDeleteकिसने देखा गोरे तन में मन काले नहीं होते
वाह....वाह.....क्या बात है .....
बहुत खूब .....!!!!